प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर महामहिम अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कतर राज्य के अमीर महामहिम अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात की है और उन्हें दिवाली की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने कतर में एक सफल फीफा विश्व कप के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“कतर के महामहिम आमिर @TamimBinHamad से बात करके खुशी हुई। दिवाली की बधाई के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कतर में एक सफल @FIFAWorldCup के लिए शुभकामनाएं दीं। हम 2023 में भारत-कतर राजनयिक संबंधों के 50 साल का संयुक्त रूप से उत्सव मनाने के लिए सहमत हुए हैं।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1586310214110031872%7Ctwgr%5E7afd802c6959fb82f8dd1d3f97f321525d986a64%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1871877

Comments are closed.