विरासत कर को लेकर PM ने कांग्रेस पर साधा निशाना: ‘खुद पर आई, तो राजीव गांधी ने कानून ही हटा दिया’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को खत्म कर दिया था, क्योंकि वह अपनी विरासत में मिली संपत्ति को सरकार के साथ साझा नहीं करना चाहते थे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज देश के सामने पहली बार एक दिलचस्प तथ्य रखना चाहता हूं. जब देश की एक प्रधानमंत्री इंदिरा जी नहीं रही, तो उनकी जो प्रॉपर्टी थी, वो उनकी संतानों को मिलनी थी, लेकिन पहले ऐसा कानून था कि वो उनको मिलने से पहले सरकार एक हिस्सा ले लेती थी.’

‘खुद पर आई तो कानून ही हटा दिया’
उन्होंने आगे कहा, ‘तब चर्चा थी कि जब इंदिरा जी नहीं रही और उनके बेटे राजीव गांधी जी को ये प्रॉपर्टी मिलनी थी. तब अपनी उस प्रॉपर्टी को बचाने के लिए, उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पहले जो विरासत कर कानून था, उसको समाप्त कर दिया था. खुद पर आई, तो राजीव गांधी ने कानून ही हटा दिया. आज फिर सत्ता पाने के लालच में लोग वही कानून ज्यादा कड़ाई से वापस लाना चाहते हैं.’

पीएम मोदी के कांग्रेस पर आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया और साथ ही कहा कि वह लोगों और उन्हें लूटने की कांग्रेस की योजनाओं के बीच दीवार बनकर खड़े हैं. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो विरासत कर के जरिए लोगों की उनके पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आधी से ज्यादा संपत्ति छीन लेगी.

‘देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि मैं कह रहा हूं कि इस पर पहला हक गरीबों का है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपके और कांग्रेस की आपको लूटने की योजना के बीच मोदी दीवार बनकर खड़ा है.’ उन्होंने कांग्रेस को बहुत बड़ी विकास विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि इसने मध्य प्रदेश को देश के अन्य ‘बीमारू’ राज्यों की कतार में खड़ा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने सशस्त्र बलों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना की अनुमति नहीं दी, लेकिन हमने यह किया. प्रधानमंत्री ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कई वर्षों से आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश रच रही है.

Comments are closed.