समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जुलाई। भारत के विविध क्षेत्रों और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली तस्करी की गई 105 प्राचीन कलाकृतियां संयुक्त राज्य अमेरिका से वापस आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों और परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली तस्करी की गई 105 प्राचीन कलाकृतियां संयुक्त राज्य अमेरिका से वापस आ रही हैं।
वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“इससे प्रत्येक भारतीय प्रसन्न होगा। इसके लिए य़ूएसए का आभारी हूं। इन बहुमूल्य कलाकृतियों का अत्यधिक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व है। उनकी घर वापसी हमारी विरासत और समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”
This will make every Indian happy. Grateful to USA for this. These precious artefacts hold immense cultural and religious significance. Their homecoming is a testament to our commitment to preserving our heritage and rich history. https://t.co/uUpIalYNga
— Narendra Modi (@narendramodi) July 19, 2023
Comments are closed.