प्रधानमंत्री कल इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 जनवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर कल इंदौर जायेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया:
“प्रवासी भारतीय दिवस मनाने हेतु कल, 9 जनवरी को जीवंत शहर इंदौर पहुंचने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे उस प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ जुड़ाव को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर है, जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।”

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612013396798443520%7Ctwgr%5E06ceb3e542232ce4906d602d75b19bf3e1a80f37%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1889602

Comments are closed.