प्रधानमंत्री 24 और 25 तारीख को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा, नगर हवेली तथा दमन और दीव का करेंगे दौरा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 24 और 25 तारीख को मध्यप्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव का दौरा करेंगे। 24 तारीख की सुबह प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे और 17 हजार करोड़ रुपये लागत की राष्ट्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 25 तारीख को सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यह रेलगाड़ी 11 जिलों – तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पल्लकड, पथानमथिट्टा, मल्लापुरम, कोजिकोड, कन्‍नूर और कासरगौड जाएगी।

उसके बाद प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में तीन हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसी दिन 4 बजे प्रधानमंत्री सिलवासा में नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे। इस संस्‍थान का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री ने जनवरी 2019 में किया था। यह संस्‍थान केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में परिवर्तन लाएगा। शाम लगभग साढ़े चार बजे वे सिलवासा, दादरा और नगर हवेली में चार हजार 8 सौ 50 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाएं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे।

Comments are closed.