समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 29अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) के लिये महिलाओं से नामांकन कराने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी के उस ट्वीट का उल्लेख किया है, जिसमें स्मृति इरानी ने एमएसएससी के जरिये महिलाओं के वित्तीय समावेश को बढ़ाने और बेहतर लाभ उपलब्ध कराने के बारे में कहा गया है। प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट को दोबारा ट्वीट करते हुये कहा :
मैं भी महिलाओं से आग्रह करता हूं कि वे एमएसएससी के लिये नामांकन कराएं। यह हमारी नारी शक्ति के लिये अनेक लाभ प्रदान करता है।”
I also urge more women to enrol for MSSC. It offers many advantages for our Nari Shakti. https://t.co/xG7t8XBvOq
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2023
Comments are closed.