प्रधानमंत्री ने आईआईटी मद्रास में ‘बंदरगाहों, जलमार्गों और तटों के लिये’ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र के उद्घाटन का किया स्वागत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26अप्रैल।केंद्रीय मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी परिसर में बंदरगाहों, जलमार्गों और तटों के लिये राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र (एनटीसीपीडब्लूसी) का उद्घाटन किया।

एनटीसीपीडब्लूसी को 77 करोड़ रुपये की लागत से महत्त्वाकांक्षी सागरमाला कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है। यह आदर्श केंद्र वैज्ञानिक समर्थन, शिक्षा तथा स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयुक्त अनुसंधान व प्रौद्योगिकी स्थानांतरण के जरिये समुद्री सेक्टर की चुनौतियों का समाधान उपलब्ध करायेगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“@iitmadras में एनटीसीपीडब्लूसी भारत के समुद्री सेक्टर के विकास को मजबूती देगा।

 

Comments are closed.