प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दीं
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11फरवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दी हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“तीसरे खेलो इंडिया राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं। गुलमर्ग के सुरम्य परिवेश में खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।”
3rd Khelo India National Winter Games declared open at Gulmarg, in presence of Hon’ble Union Minister for Youth Affairs & Sports, I&B, Shri Anurag Thakur ji. Games will celebrate & honour sporting excellence and witness the contests of skill and endurance of athletes. pic.twitter.com/wjh5nfNTAk
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) February 10, 2023
Comments are closed.