प्रधानमंत्री ने की सेनेगल गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर सेनेगल गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम मैकी सॉल से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा, खनन, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, रेलवे, क्षमता निर्माण, संस्कृति और दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर सार्थक चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ में भाग लेने और पिछले साल अफ्रीका संघ में उनके मजबूत नेतृत्व के लिए राष्ट्रपति सॉल की सराहना की।

राष्ट्रपति सॉल ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और जी 20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विकासशील विश्व की प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और भारत की अध्यक्षता में आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Comments are closed.