ट्रैफिक नियमों उल्लंघन करने पर पुलिस ने काटे 10,602 वाहनों के चालान

समग्र समाचार सेवा

देहरादून,3 अप्रैल।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित ‘दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर -सदैव दून’ के अन्तर्गत शहर में ई-चालान सर्विसेज, के तहत वाहनों की आवाजाही की निगरानी के लिए माह जनवरी, 2021 से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम लगाये गये जिसके माध्यम से पुलिस विभाग को इससे ट्रैफिक की निगरानी में मदद मिल रही है तथा अब तक पुलिस विभाग द्वारा 10,602 वाहनों के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे गये हैं।
देहरादून शहर की कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु 200 स्थानों पर लगभग 500 कैमरे कार्य कर रहे हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु 49 ट्रैफिक सिग्नल, 133 आटोमैटिक नम्बर प्लेट रीड़र कैमरा, 58 रेड लाईट वाइलेशन डिटेक्शन एवं 5 इमरजेंसी कॉल बॉक्स कार्य कर रहे हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु 49 ट्रैफिक सिग्नल, 133 आटोमैटिक नम्बर प्लेट रीड़र कैमरा, 58 रेड लाईट वाइलेशन डिटेक्शन एवं 5 इमरजेंसी कॉल बॉक्स कार्य कर रहे हैं।

Comments are closed.