राहुल गांधी के ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत 10 नेता हिरासत में  

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जुलाई। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में ट्रैक्टर पर सवार होकर कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करने संसद भवन की तरफ जाने के दौरान पुलिस ने सुरजेवाला समेत 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें बस में बैठाकर मंदिर मार्ग थाने ले आया गया, जहां से पूछताछ के बाद शाम को सभी को छोड़ दिया गया।

बता दें कि पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के उस ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया जिसपर सवार होकर राहुल व सुरजेवाला समेत अन्य कार्यकर्ता वहां आए थे।

किसान आंदोलन व 15 अगस्त के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में धारा 144 लगी है। साथ ही ट्रैक्टर के प्रवेश पर सख्त पाबंदी है। बावजूद इसके ट्रैक्टर संसद मार्ग इलाके तक कैसे पहुंच गया, इस संबंध में आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। ये सभी मोती लाल नेहरू मार्ग होते हुए ट्रैक्टर से संसद मार्ग इलाके में पहुंचे थे।

बता दें कि जंतर-मंतर पर किसान संसद चलने के कारण वहां 200 प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा में करीब 2000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। नई दिल्ली जिला के सभी थानों के एसीपी व इंस्पेक्टरों की जंतर-मंतर पर डयूटी लगाई गई है।

Comments are closed.