धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी को पुलिस ने लिया हिरासत में, राहुल गांधी ने कहा- हमारे सांसदों को घसीटा गया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अगस्त। कांग्रेस आज बेरोजगारी और महंगाई को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे है. कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए. कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन में शामिल राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन पुलिस ने IPC की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है. हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे. हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है. हम जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड समेत कुछ जगहों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. अकबर रोड इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि जंतर मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में 144 धारा लागू है. लिहाजा किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर 144 धारा का उलंघन हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed.