अब 17 जनवरी को नहीं होगा पोलियो टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये बड़ा बयान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 जनवरी।
देश में जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरो पर है वहीं केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जी हां 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण, 17 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को अगले नोटिस तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 जनवरी को एक पत्र के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को को राष्ट्रीय पोलियो अभियान को स्थगित करने के निर्णय की जानकारी दी। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने 8 जनवरी को कहा था कि 17 जनवरी को पोलियो टीकाकरण किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

Comments are closed.