समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 नवम्बर। बिहार की राजनीति में एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ललन सिंह ने कहा कि मुस्लिम वोटर्स नीतीश कुमार को वोट नहीं देते। इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में बहस तेज हो गई है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बयान की तीखी आलोचना की है, जबकि जेडीयू नेताओं ने इसका बचाव किया है।
Comments are closed.