इमरान खान की ओर बढ़ता सियासी खतरा! अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को होगी वोटिंग

समग्र समाचार सेवा

इस्लामाबाद, 21 मार्च। पाकिस्तान में सियासी विरोध का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने 25 मार्च को निचले सदन का सत्र बुलाया है। इधरविपक्ष के नेताओं ने कैसर पर पीएम खान का साथ देने के भी आरोप लगाए हैं।

11 बजे संसद में निचले सदन का सत्र बुलाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने शुक्रवार सुबह 11 बजे संसद में निचले सदन का सत्र बुलाया है।‘ इधरविपक्षी दलों ने मतदान से पहले सभी सांसदों को नेशनल असेंबली में मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। हालांकिखान इससे पहले भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर चुके हैंलेकिन विपक्ष को भरोसा है कि वे उन्हें सरकार से बाहर कर देंगे।

8 मार्च को नेशनल असेंबली सेक्रेट्रिएट में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारविपक्षी नेताओं का कहना है कि संसद के निचले सदन के स्पीकर कभी सदन का सत्र बुला सकते हैं और पार्टियों के सांसदों को इस्लामाबाद में रहने के निर्देश दे सकते हैं। विपक्षी दलों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सेक्रेट्रिएट में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल कर दिया था।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने शनिवार को स्पीकर कैसर पर पीएम खान का साथ देने के आरोप लगाए। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएमप्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में शरीफ ने कहा, ‘लोकतंत्र को पटरी से न उतरने देंनहीं तो न इतिहास और न ही पाकिस्तान की जनता आपको माफ करेगी।

Comments are closed.