धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार से लेकर एमपी तक गरमाई राजनीति , कमलनाथ के आरती उतारने पर भड़के शिवानंद, एमपी के गृहमंत्री बोले-हाईकमान को स्पष्टीकरण मांगना चाहिए

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अगस्त। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के आरती उतारने पर बिहार से लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से सफाई मांगी है। इस पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम ने भोपाल में कहा कि बिल्कुल हाई कमान को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

शिवानंद के बयान को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि 15 साल पहले मैंने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर बनाया था। तो क्या इसका भी स्पष्टीकरण दूं।

पटना में हनुमंत कथा के दौरान भी आरजेडी के नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया था। यहां तक कि बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने जेल भेज देने की बात कही थी। पटना में धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विरोधियों काे जवाब भी दिया था। उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया था।

जानिए कहां से शुरू हुआ विवाद
छिंदवाडा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 5 अगस्त से 7 अगस्त तक कथा हुई। इस कथा में शामिल होने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने आरती उतारकर स्वागत किया। इस कथा के मुख्य आयोजक छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ थे।

छिंदवाडा में कथा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी और तिलक लगाया था।

कमलनाथ को तबल करे कांग्रेस: शिवानंद
कांग्रेस महागठबंधन में शामिल पार्टी है। आरजेडी के सीनियर लीडर शिवानंद तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में यज्ञ हो रहा है। प्रधान यजमान मुख्यमंत्री के भावी उम्मीदवार कमलनाथ के पुत्र हैं। धीरन्द्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र के प्रबल समर्थक हैं। हम लंबे समय से धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं। उसके पास हिंदुत्व का हिडन एजेंडा है। लोकतंत्र किसी ग्रंथ पर नहीं बल्कि संविधान पर चलता है। हम राजनीतिक लाभ के लिए और कितना नीचे गिरेंगे?

इसलिए कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से अनुरोध है कि इस मामले में सफाई दें और कमलनाथ से कैफियत तलब करें।

अब शिवानंद के बहाने कांग्रेस पर निशाना
पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने हाई कमान से स्पष्टीकरण मांगने पर के बयान पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिल्कुल हाई कमान को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बोले- कमलनाथ कथाएं करा रहे है
इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस मजबूर है, जो कभी राम का नाम लेने से परहेज करते थे। राम को काल्पनिक बताते थे। वे हनुमान कथा करा रहे हैं। चुनाव नजदीक है। कमलनाथ सोच रहे हैं कि कहां जाऊं। इसलिए वे कथाएं करा रहे हैं।

कमलनाथ कह चुके हैं-मुझे फर्क नहीं पड़ता
कमलनाथ द्वारा धीरेन्द्र शास्त्री का स्वागत करने पर मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ट्वीट कर तंज कसा, जिसके बाद कमलनाथ ने जवाब दिया है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता है।

तेज प्रताप ने कहा था- धीरेंद्र शास्त्री डरपोक..देशद्रोही है
पटना आने के समय बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री डरपोक है, देशद्रोही है। वे माफी मांगें। इसके पहले मंत्री तेजप्रताप कहा था कि हमारी ताकत भी शास्त्री देख लेंगे। मेरी पूरी सेना तैयार है। वे लोग भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है।

मां-बहनों को भूत के नाम पर नचवाते हैं बागेश्वर बाबा
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा मां-बहनों को भूत के नाम पर नचवाते हैं। उनके कपड़े खुल जाते हैं। टीवी पर सब दिखाया जाता है। जो लोग उनके सपोर्ट में हैं। उनके घर की मां-बेटियां बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में क्यों नहीं जाती हैं।

Comments are closed.