राजस्थान में आगामी चुनाव को लेकर सियासत तेज, सीएम गहलोत करेंगे विभिन्न जिलों का दौरा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Congress) और केंद्र सरकार यानी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रदेश के कई हिस्सों में दौरे कर रहे हैं. ऐसे में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले तीन दिनों तक राज्य की विभिन्न जिलों की यात्रा करने वालें हैं. इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे साथ ही कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

राजस्थान के तीन दिवसीय यात्रा में मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. यात्रा के सबसे पहले दिन यानी 26 जून को अशोक गहलोत उदयपुर में किसानों को कृषि की नवीन तकनीकी से रूबरू कराने के लिए उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद वह उदयपुर में ही सलूम्बर जाएंगे और फिर वहां से डूंगरपुर जाएंगे जहां वह रात्री में विश्राम करेंगे.

डूंगरपुर में रूककर सीएम गहलोत अगले दिन यानी मंगलवार (27 जून) को चित्तौड़गढ़ जिले जांएगे. यहां वह निम्बाहेड़ा और कपासन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और आमसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद गहलोत बुधवार यानी 28 जून 2023 को बूंदी और कोटा जिले के दौरे पर रहेंगे यहां पर भी वो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई है. इसके तहत आने वाले में महीनें में बीजेपी जयपुर से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी. वहीं दूसरी तरफ इसी महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान में जनसभाओं के जरिए गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाएंगे.

Comments are closed.