पंजाब की राजनीति एक बार फिर भुचाल, उप मुख्यमंत्री रंधावा, अमरिंदर के पाकिस्तानी मित्र पर ISI से संबंध होने की करवाएंगे जांच
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। पंजाब की राजनीति ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब यहां पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम की भी इंट्री हो चुकी है। जी हां पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा इस बात की जांच कराने चाहते है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से पिछले कई वर्षों से मुलाकात करती रहीं पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं या नहीं। इस पर कैप्टन ने कांग्रेस नेता पर पलटवार कर कहा कि रंधावा अब निजी हमले करने का प्रयास कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या आलम के आईएसआई के साथ किसी भी तरह के संबंध हैं या नहीं और पुलिस महानिदेशक को इस मामले को देखने को कहा गया है। सिंह ने कहा कि आलम केंद्र की अनुमति के बाद पिछले 16 वर्षों से भारत की यात्रा कर रही थीं।
कैप्टन सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के जरिये आज एक ट्वीट में कैप्टन ने कहा कि उनकी पिछली सरकार में रंधावा विधायक थे और पिछले चार सालों तक उनकी सरकार में मंत्री रहे लेकिन कभी उनकी पाक महिला मित्र अरूसा आलम तथा पाक खुफिया एजेंसी ISI के संबंधों काे लेकर कोई ख्याल नहीं आया। अब आपको पुलिस से इसकी जांच के आदेश देने पड़े हैं। अब आप व्यक्तिगत हमलों पर उतर आये हैं।
उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन को एक माह हो चला। लोगों को क्या बताओगे कि एक माह में आप ने क्या किया और बेअदबी मामले,बरगाडी तथा नशों के मामलों जैसे लंबे -लंबे वादों का क्या बना। पंजाब तथा लोग इंतजार कर रहे हैं कि अपने वादों को अमल में लाने को लेकर आप ने क्या किया। गौरतलब है कि रंधावा ने कल पंजाब के पुलिस महानिदेशक को कैप्टन सिंह की पाक महिला मित्र और एएसआई के कनेक्शन की जांच के आदेश दिए।
Comments are closed.