समग्र समाचार सेवा
पटना, 12दिसंबर। बिहार में पंचायत चुनाव के 11वें और आखिरी चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। आज के आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। पटना जिले के बाढ़ में एक नवनिर्वाचित मुखिया और दरोगा और इसी जिले के नौबतपुर में एक वार्ड सदस्य की हत्या कर दी गई है। इतना ही नही मनेर प्रखंड में एक मुखिया प्रत्याशी की स्कार्पियो गाड़ी को बदमाशों ने जला डाला है। इसके अलावे मधेपुरा में भी चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य प्रत्याशी की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद यहां दो पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी की खबर मिल रही है। सिवान जिला के दरौली प्रखंड के मतदान केंद्र पर एक वोटर की पुलिस से कहासुनी, वोटर को असांव थाने ले जाया गया। सारण जिला के दरियापुर प्रखंड में मतदान करने के लिए वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। मनेर के सिंघारा पंचायत में बूथ संख्या 159 एवं बूथ संख्या 159 क के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड में सुबह नौ बजे तक 13.20 फीसद मतदान हुआ। बेगूसराय जिले के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए ईवीएम से मतदान कराया जा रहा है, वहीं पंच व सरपंच पद के मतपत्र से मतदान कराए जा रहे हैं. वोटरों की लंबी लाइन लगी है।
बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के 11वें चरण के अंतर्गत 22 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 560 पंचायतों में आज हो रहे मतदान की मतगणना मंगलवार को शुरू होगी और बुधवार को खत्म होगी। वोटिंग के लिए 4,946 भवनों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 365 नक्सल प्रभावित हैं। मतदान केंद्रों पर 27 हजार पुलिस एवं सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
Comments are closed.