पांचवें चरण का मतदान जारी, कहीं गुम हुई चाबी-कहीं EVM खराब तो कहीं मतदाताओं को भगाया

समग्र समाचार सेवा
पटना, 24अक्टूबऱ। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है। छोटी-मोटी घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। वहीं कई जगहों पर ईवीएम में खराब होने की वजह से मतदान विलंब से आरंभ हुआ तो कहीं मतदान केंद्र की चाबी ही गुम हो गई। आज जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के 26091 पदों के लिए 6746545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वैशाली में एक प्रत्‍याशी को चाकू मार दिया गया। वैशाली व शेखपुरा सहित कई जगह हंगामार हुआ है। शेखपुरा में एक बूथ की लूट की घटना के बाद सरपंच व पंच के चुनाव को रद करने की सिफारिश चुनाव आयोग से की गई है। कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान विलंब से आरंभ हुआ। जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के 26091 पदों के लिए 6746545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आगे पांचवें चरण के मतों की गिनती 26 और 27 अक्टूबर को होगी।

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले हीं तैयारी पूरी कर ली थी और अब पूरी मुस्तैदी से मतदान कराया जा रहा है. बोगस वोटिंग रोकने के लिए आयोग की ओर से मतदाताओं के बायोमीट्रिक सत्यापन और लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर इसकी मानीटरिंग की व्यवस्था की गई है।
पूर्वी चंपारण के आदापुर के नकरदेई स्थित बूथ संख्या 6 की चाबी गुम हो जाने के कारण ताला तोड़ना पड़ा तो बूथ 46 पर ईवीएम खराब मिला।
वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर गणेश पंचायत के धर्मपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 12 पर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार ने मतदान किया।

Comments are closed.