मध्यप्रदश कांग्रेस ऑफिस PCC के बाहर लगे 2018 के निर्दलीयों को टिकट नही देने की मांग के पोस्टर होर्डिंग
समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 2सितंबर। कांग्रेस में बार बार निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्टी में वापसी कर फिर दावेदारी कर रहे नेताओ को 2023 में उम्मीदवार नही बनाये जाने की मांग जोर पकड़ रही है, प्रभारी रनदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल में हैं जहाँ आज सेकड़ो पर विरोध दिखाई दिया जिसमें माँग करी की 2018 के निर्दलीयों को टिकिट मत देना, इस तरह का विरोध प्रदर्शन नीमच और उज्जैन जाने पर कमलनाथ को भी देखने को मिल चुका है जिसमें माँग उठी है कि जो लोग 2018 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने के लिए निर्दलीय बग़ावत कर चुके है उनको कम से कम इस बार तो पार्टी के टिकिट से दूर रखा जाए ताकि समर्पित कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़े और एक पार्टी का संदेश जाए कि बग़ावत को सज़ा तो मिलेंगी.
Comments are closed.