सत्ता सम्मेलन बिहार में तेजस्वी नीतीश पर घमासान प्रशांत किशोर गरजे

समग्र समाचार सेवा
पटना, 11 जुलाई: टीवी9 भारतवर्ष के सत्ता सम्मेलन बिहार में शुक्रवार को बिहार की राजनीति का पूरा मिजाज एक मंच पर दिखा। चुनावी मौसम की दस्तक के बीच इस खास मंच से प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने भी जाति और धर्म की राजनीति पर तीखा वार किया।

प्रशांत किशोर का सीधा हमला

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि बिहार में बदलाव के नाम पर सिर्फ वादों की राजनीति चल रही है। उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नीतियों को जनता के साथ धोखा बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग अब नेताओं के दिखावे को समझ चुके हैं और इस बार बिहार में राजनीति की दिशा बदलने वाली है।

जाति धर्म के जाल पर पप्पू यादव का तंज

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर ये नेता जाति-पाति और धर्म का सहारा न लें तो मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को जाति के नाम पर बरगलाया गया है और यही वजह है कि असली मुद्दों पर बात नहीं होती।

पप्पू यादव ने कहा कि वह जनता की आवाज उठाते रहेंगे, चाहे उसके लिए उन्हें किसी भी मंच पर क्यों न जाना पड़े

राहुल गांधी और गाड़ी से गिरने का किस्सा

बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी पर न चढ़ पाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वह गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश नहीं कर रहे थे। उनकी सिक्योरिटी टीम दूर खड़ी थी और वह नीचे गिर गए, जिससे उन्हें चोट भी लगी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि कोरोना काल में हैशटैग के जरिए लोग उन्हें जानते हैं और उनकी लोकप्रियता को कोई रोक नहीं सकता।

राजनीति के मंथन का मंच

सत्ता सम्मेलन बिहार में मंच पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रशांत किशोर अपनी बात रख चुके हैं। जल्द ही तेजस्वी यादव भी मंच साझा करेंगे। इस विचार मंच पर बिहार की सियासत के मौजूदा हालात से लेकर आने वाले चुनावों तक की बारीकियों पर चर्चा हो रही है। अलग-अलग दलों के नेता अपनी रणनीति का खाका पेश कर रहे हैं, जिससे साफ है कि बिहार का चुनावी रण और दिलचस्प होने वाला है।

 

Comments are closed.