चीन में भारत के अगले राजदूत बने प्रदीप कुमार रावत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। वरिष्ठ राजनयिक प्रदीप कुमार रावत को सोमवार को चीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। रावत विक्रम मिश्री का स्थान लेंगे।

उनकी नियुक्ति पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चल रह टकराव के बीच हुई है। रावत ने सितंबर, 2017 से दिसंबर, 2020 तक इंडोनेशिया एवं तिमोर-लेस्ते में राजदूत के रूप में अपनी सेवा दी है। वह धाराप्रवाह चीनी भाषा बोलते हैं।

1990 बैच के एक भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी, प्रदीप कुमार रावत वर्तमान में नीदरलैंड में भारतीय दूत के रूप में कार्यरत हैं। रावत इससे पहले हांगकांग और बीजिंग में सेवा दे चुके हैं।

Comments are closed.