समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8 नवम्बर। भारतीय राजनीति के प्रभावशाली नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की 2006 में हत्या एक ऐसी घटना थी, जिसने देश को हिला कर रख दिया था। महाजन की हत्या के बाद कई तरह की अटकलें और कयास लगाए गए, लेकिन अब उनके परिवार से एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। प्रमोद महाजन की बेटी, सरिता महाजन ने हाल ही में यह कहा कि उनके पिता की हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी। इस बयान ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि इसे लेकर जांच की मांग भी उठने लगी है।
Comments are closed.