प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV के बोर्ड से दिया इस्तीफा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1दिसंबर। नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के फाउंडर और डायरेक्टर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा एनडीटीवी के नए बोर्ड ने मंजूर भी कर लिया है. एनडीटीवी के नए बोर्ड ने मंगलवार को प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरआरपीआर) के डायरेक्टर पद से इस्तीफे को मंजूरी दे दी. एनडीटीवी लिमिटेड ने कल स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दे दी है. अडानी ग्रुप की एनडीटीवी के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर के बीच ये खबर आई है. इस्तीफे के बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय दोनों एनडीटीवी के मौजूदा और लंबे समय से प्रमोटर और मैनेजमेंट कंपनी से बाहर हो गए हैं.

अडानी समूह ने समाचार मीडिया कंपनी एनडीटीवी के प्रमोटर समूह वाहन आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और इसका अधिग्रहण पूरा कर लिया है. आरआरपीआर नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) का प्रमोटर ग्रुप है. एनडीटीवी के नए बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड बोर्ड में संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायण को निदेशक नियुक्त किया.

अडानी ग्रुप ने अगस्त में ही विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने का ऐलान किया था. एनडीटीवी की प्रमोटर फर्म आरआरपीआर होल्डिंग ने सोमवार को कहा था कि उसने अदाणी समूह के स्वामित्व वाले विश्वप्रधान कमर्शियल (वीसीपीएल) को अपनी इक्विटी पूंजी के 99.5 फीसदी शेयरों को स्थानांतरित कर दिया था, इस प्रकार अदानी समूह द्वारा एनडीटीवी के आधिकारिक अधिग्रहण को पूरा किया गया है.

आंकड़े के मुताबिक, शेयरों के ट्रांसफर से अदानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी का नियंत्रण मिल जाएगा. डायवर्सिफाइड समूह भी मीडिया फर्म में 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर लाया है. 22 नवंबर को शुरू हुए ओपन ऑफर में शेयरधारकों ने अब तक 53 लाख शेयर या 1.67 करोड़ शेयरों के निर्गम आकार का 31.78 फीसदी हिस्सा देखा है. ओपन ऑफर 5 दिसंबर को बंद होगा.

Comments are closed.