समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 जनवरी। देशभर में सनातन धर्म की रक्षा और धार्मिक स्थलों के बेहतर प्रबंधन को लेकर सनातन बोर्ड के गठन की मांग तेज हो रही है। विभिन्न शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, महंत और संत समाज ने सरकार से यह मांग की है कि सनातन धर्म से जुड़े प्रमुख विषयों पर एक संगठित व्यवस्था बनाई जाए। इस संदर्भ में प्रसाद वितरण, मंदिरों का प्रशासन और जबरन धर्मांतरण पर रोक जैसे अहम मुद्दे एजेंडे में शामिल किए गए हैं।
Comments are closed.