‘डीडी इंटरनेशनल’ चैनल लॉन्च करने की तैयारी में है प्रसार भारती

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। जहां एक तरफ केंद्र सरकार अंतराष्ट्रीय स्तर पर दूरदर्शन चैनल को लॉन्च करने की तैयारी में है वही दूसरी तरफ प्रसार भारती ने भी‘डीडी इंटरनेशनल’ चैनल लॉन्च करने की शुरूआती कार्यक्रम की दिशा में अपना पहला कदम उठा लिया है।

जी हां जानकारी के मुताबिक प्रसार भारती बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद दूरदर्शन ने ‘डीडी इंटरनेशनल’ को स्वरूप देने के लिए कसंलटेंट (परामर्शदाता) नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बोर्ड ने कसंलटेंट नियुक्त करने के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की हैं और 28 मई तक टेलिविजन ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र की सलाहकार कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। कसंलटेंट नियुक्त करने के लिए 13 मई को एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EOI) निकाला गया था। जिसमें डीडी इंटरनेशनल चैनल की स्थापना के लिए सलाहकार को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ पेश होना होगा।

जानकारी के मुताबिक मौजूदा वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक कूटनीति की व्यवस्था में भारत के दृष्टिकोण को स्थापित करने के उद्देश्य से इस चैनल को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। स्वाभाविक रूप से प्रस्तावित डीडी इंटरनेशनल चैनल का एक मुख्य मकसद समसामयिक विषयों पर देश के बारे में वैश्विक मीडिया के एकांगी नजरिये का जोरदार जवाब देते हुए भारत की सही तस्वीर पेश करना भी होगा।
साभार- समाचार4मीडिया

Comments are closed.