समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जुलाई। चुनावी राणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी वहां मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद से मीडिया गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं ये बैठक उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव पर रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई।
बैठक अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में अंदरुनी कलह की खबरों के बीच भी हो रही है।
बता दें कि पंजाब कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी पहले ही प्रशांत किशोर के पास है। ऐसे में प्रशांत किशोर की मुलाकात को अब उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के अगले साल होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
इसके पहले 21 जून को प्रशांत किशोर ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की थी। ऐसे में इस बात के कयास भी लग रहे हैं कि शायद राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के विकल्प के लिए मोर्चा तैयार करने के मकसद से यह मुलाकात हुई है।
Comments are closed.