दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, इलाके में दहशत, एनएसजी और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज से लोग दहशत में हैं। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम मौके पर पहुंच गई है और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किए हैं।

 

धमाका सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुआ, जहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एनएसजी ने घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

घटना के चश्मदीद शशांक ने बताया, “विस्फोट के समय ऐसा लगा जैसे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ हो या कोई बिल्डिंग गिरी हो। धुएं का एक बड़ा बादल करीब 10 मिनट तक छाया रहा।” विस्फोट से आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और होर्डिंग्स उखड़ गए। हालांकि, इस धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

 

Comments are closed.