प्रयागराज महाकुंभ: प्रथम स्नान पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, सनातन संस्कृति और आस्था का सम्मान
समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज,14 जनवरी। महाकुंभ 2025 के प्रथम स्नान के पावन अवसर पर संगम तट श्रद्धा और आस्था के रंग में सराबोर हो गया। इस पावन मौके पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर द्वारा भव्य पुष्पवर्षा की गई, जिसने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया। यह आयोजन सनातन संस्कृति और देश की गहरी धार्मिक आस्था के प्रति सम्मान का प्रतीक बना।
Comments are closed.