प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नैनीताल को उत्तराखण्ड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किए जाने पर दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नैलीताल, 7अप्रैल।
आज दिनांक 06 अप्रैल 2021 को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को गृह मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में सालाना चयन प्रक्रिया के तहत कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को उत्तराखण्ड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किये जाने पर समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को शुभकामनाएं दी गई तथा सभी जनपद के सभी थानों को इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल पुलिस को श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 20000/- रू0 नकद पुरूष्कार की घोषणा की गयी है।
गृह मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा इस चयन प्रक्रिया में अपराध अनावरण व पुलिस की सामान्य प्रक्रियाओं के अतिरिक्त निम्न विन्दुओं को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया था ।
विन्दु सं0 -0 थानों की मूलभूमि सुविधाओं के संबन्ध में उपलब्ध आदेश / शासनादेश ।
विन्दु सं0-02 कितने थानों में महिलाओं के लिए अलग से महिला कक्ष एवं सलग्न शौचालय उपलब्ध है ।
विन्दु सं0 -03 कितने पुलिस थानों में वायरलैस/मोबाईल सुविधा उपलब्ध नहीं है ।
विन्दु स0 -04 कितने थाने पक्का भवन में संचालिय है तथा उनमें कम से कम एक शौचालय है । साथ क्या यह भवन पुलिस विभाग का है अथवा किराये का है ।
विन्दु सं0-05 कितने थानों में सीसीटीएन ट्मिनल के लिए अलग कमरा है।
विन्दु सं0 -06 कितने थानों में एन0एच0आर0सी0 की गाईड लाईन के अनुसार पुरूष / महिलाओं के लिए अलग-अलग लॉकअप है ।
विन्दु सं0-07 कितने थानों में महिला हेल्प डेस्क है ।
उक्त विन्दुओं के अनुसार गृह मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में सालाना चयन प्रक्रिया के तहत कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को उत्तराखण्ड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है।
वर्ष-2020 में कोतवाली हल्द्वानी द्वारा किये गये कार्यों का विवरण
अपराध- भादवि0 के कुल पंजीकृत अभियोग -439, कुल अनावरण- 98 % अभियोगों का अनावरण (लूट,वाहन चोरी, नकबजनी, अन्य चोरी में शत-प्रतिशत बरामदगी), अधिनियम के कुल पंजीकृत अभियोग – 291 सभी अभियोगो का सफल अनावरण किया गया।
आबकारी अधि0 – 141 (देशी शराब-240पेटी, अंग्रेजी शराब- 520पेटी, कच्ची- 800लीटर ), एन0डी0पी0एस0 अधि0- 49 (स्मैक- 400 ग्राम , चरस-7 किलो 500 ग्राम ,गांजा-54 किलो600 ग्राम)
जुआ- 28 (5 लाख 45,000/-), शस्त्र अधि0 – 30 (05 तमन्चे, 29 कारतूस व 25 चाकू), गुण्डा-11, गैगेस्टर-02, 110 सीआरपीसी-14, वर्ष 2020 में 215 माल मुकदमाती तथा 1027/- वाहन मुकदमाती एम0वी0 एक्ट / लावारिश वाहनों का निस्तारण किया गया तथा 185 वाहन नीलामी से प्राप्त 975000/- रू0 राजकोष में जमा कराया गया।
अभियोगों के अतिरिक्त थाना स्तर पर गठित महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक कक्ष एवं अन्य माध्यमों से जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु करीब 3352 शिकायतो पर थाना पुलिस द्वारा काउन्सलिंग, समझौते एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही कर निस्तारण किया गया तथा 4150 मामलों में थाने पर आने वाले आगन्तुकों के दस्तावेज आदि की गुमशदगी दर्ज की गयी ।
लॉकडाउन के दौरान लॉक डाउन का उल्लघन करने एवं आम जनता की सहायता हेतु की कार्यवाही का विवरण- 162 अभियोग 375 व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान थाना पुलिस द्वारा करीब 1475 परिवारों/प्रवासी मजदूरो को दोनों समय पके भोजन के ,करीब 640 कुन्टल कच्चा राशन (आटा,चावल,दाल आदि) , 155 कुन्टल सब्जी,फल, 650 लीटर दूध, 375 जरुरतमंद लोगों को दवाइया उनके घर पहुंचाई गयी । साथ ही करीब थाना स्तर से थाने पर नियुक्त अधि0/कर्म0गणों की मदद से 55000/- रु से अधिक की नकद आर्थिक सहायता की गयी । 55000 लोगों को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर सम्बन्धित जनपद/राज्यों को भिजवाने हेतु वाहनों की व्यवस्था एंव इस दौरान सेल्टर हाउस में रुकने व अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था की गयी ।
Comments are closed.