आज भाजपा मुख्यालय में जश्न की तैयारी, पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
पटना, 11नवंबर।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिली है और एक बार फिर से नीतीश कुमार राज्य की सत्ता संभालेंगे. बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने से बड़े नेताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. अब जब एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है तो इस मौके पर पीएम मोदी आज शाम छह बजे पटना स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगें।

मंगवार को सुबह मतगणना शुरू होने के शुरुआती दो घंटे तक भाजपा खेमें में मायूसी छाई रही क्योंकि दस बजे से पहले तक महागठबंधन एनडीए से काफी आगे चल रहा था लेकिन दस बजे के बाद एक बार फिर से पासा पलटा और एनडीए ने बढ़त बना ली. एक बार बढ़त बनाने के बाद अंत तक एनडीए आरजेडी पर बढ़त बनाए रही और उसे कुल 125 सीटों पर जीत मिली. चुनावों में जीत से हर तरफ खुशी की लहर है।

Comments are closed.