यूपी में विधानसभा चुनाव की हो रही है जमकर तैयारी, सीएम योगी ने रिलीज किया भाजपा सांसद रवि किशन का धमाकेदार रैप सॉन्ग
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले पार्टियां हर वर्ग को आकर्षित करने के लिए अलग अलग तरीकों को आजमा रही है, इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद और फ़िल्म अभिनेता रवि किशन बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक रैप सॉन्ग लेकर आए हैं। शनिवार को इस दावे को सीएम य़ोगी ने रिलीज किया। इस गाने के बोल हैं ‘UP में सब बा’, अयोध्या में मंदिर निर्माण बा, दुनियां में भइले जय जय श्री राम बा..! इस गाने में बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए कामों का बखान करते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा यह गाना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार का यूपी की जनता के लिए प्रतिबद्धता की ओर भी इशारा कर रहा है।
दूसरी तरफ बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने जनता को लुभाने के लिए एक और गाना तैयार कर रहे हैं। इस गाने के बोल हैं ‘मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढने लगा है’, हालांकि ये गाना अभी लॉन्च नहीं किया है लेकिन चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के लिए जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
पूरा देश इहे कहत बा का ए माई यूपी में सब बा.. अयोध्या में मंदिर निर्माण बा,दुनियां में भइले जय जय श्री राम बा..! pic.twitter.com/B0VnqiV35l
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 14, 2022
Comments are closed.