अमेरिका के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन ने किया स्वागत, दोनों नेताओं में दिखा जबर्दस्त बॉन्डिंग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पहली द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इससे पहले भी हमें चर्चा करने का अवसर मिला था और उस समय आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था. आज, आप भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपने विजन को लागू करने की पहल कर रहे हैं।’
Trade holds importance on its own b/w India & the US. In this decade, we can be complementary to each other. There are many things with the US, that are needed by India and many things with India that can be useful for the US. Trade will be a major sector in this decade: PM Modi pic.twitter.com/Z4PQYGtoH2
— ANI (@ANI) September 24, 2021
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘आपने पदभार संभालने का बाद कोविड हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो, हर क्षेत्र में एक अनोखी पहल की है. जो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगा। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं. हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करेंगे।’
Comments are closed.