राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (दूसरा चरण) के दौरान 31 पीवीएसएम, चार यूवाईएसएम, एवीएसएम के दो बार और 57 एवीएसएम अलंकरण किए प्रदान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 जुलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (दूसरा चरण) के दौरान सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को 94 विशिष्ट सेवा अलंकरण सम्मान पदक प्रदान किये। ये सम्मान असाधारण श्रेणी की विशिष्ट सेवा के लिए कर्मियों को दिए गए हैं। इनमें 31 परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), 4 उत्तम युद्ध सेवा पदक (यूवाईएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) के दो बार और 57 एवीएसएम शामिल हैं।

Comments are closed.