राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नव वर्ष पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 जनवरी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने नव वर्ष 2023 पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “नव वर्ष के अवसर पर मैं देश व विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
नव वर्ष की नव प्रभात की ऊर्जावान किरणें हमारे जीवन में नई खुशियां, नए लक्ष्य, नई प्रेरणाएं और ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आएं। आइए इस अवसर पर हम सभी राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं समावेशी विकास के लिए संकल्प लें।
मेरी कामना है कि नया वर्ष हमारे गौरवशाली राष्ट्र और सब लोगों के लिए प्रगति व समृद्धि लेकर आए।”

उपराष्ट्रपति ने नव वर्ष पर देशवासियों को बधाई दी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नव वर्ष-2023 के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा,
“नव वर्ष- 2023 के शुभारंभ पर देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
उल्लास का यह पल हमारे लिए देश की प्रगति यात्रा को सुनिश्चित करते हुए अपने प्रयासों को नए जोश और उत्साह के साथ जारी रखने का एक अवसर भी है।

आइए, हम नव वर्ष का स्वागत भारत को प्रगति और समृद्धि की नई ऊचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ करें।
प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित करता हमारा राष्ट्र आज प्रगति, अवसरों और निवेश का एक पसंदीदा वैश्विक केंद्र बन कर उभरा है।
आइए, अपने जीवन में शांति, स्वास्थ्य, सौहार्द और खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए हम सब मिल कर साझा प्रयास करें।”

Comments are closed.