राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज 5 देशों के राजदूतों का परिचय-पत्र स्वीकारा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मार्च। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में पांच देशों के राजदूतों से उनके परिचय-पत्र स्वीकार किये। ये राजदूत हैं- फिलीपींस के जोसेल फ्रांसस्किों इगनाशियों, उजबेकिस्‍तान के सरदौर रूस्‍तमबाऐव, बेलारूस के मिखैल कास्‍को, केन्‍या के उच्चायुक्त पीटर मैना, मुनयीरि और जॉर्जिया के राजदूत वाकतांग, जाओशविल्‍ली।

Comments are closed.