राष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मार्च। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “मैं सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के पावन अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
भारतीय नव वर्ष के आगमन पर मनाए जाने वाले हमारी आस्था के प्रतीक-ये पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति के वाहक हैं। खुशियों के ये त्योहार समाज में सामाजिक समरसता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं। इन त्योहारों के माध्यम से हम प्रकृति का आभार भी व्यक्त करते हैं।
मैं कामना करती हूं कि ये सभी त्योहार भारत के विभिन्न समुदायों को प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन में बांधें और सभी के लिए खुशहाली एवं सुख-समृद्धि लेकर आएं।”
Comments are closed.