समग्र समाचार सेवा
गोरखपुर, 30 जून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गोरखपुर दौरे को लेकर शहर पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी ने ऐतिहासिक स्वागत के लिए पूरे महानगर में 45 स्वागत प्वाइंट बनाए हैं। जगह-जगह स्वागत की जिम्मेदारी तय कर दी गई है और हर मोर्चे पर तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में बनी रणनीति
गोरखपुर के बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को एक अहम तैयारी बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक में स्वागत से जुड़े सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ कि राष्ट्रपति का एयरपोर्ट से लेकर गुरु गोरखनाथ मंदिर तक स्वागत भव्य तरीके से किया जाएगा।
एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक स्वागत प्वाइंट
30 जून और 1 जुलाई को एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस, एम्स, आयुष विश्वविद्यालय, श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर और गुरुगोरखनाथ विश्वविद्यालय तक जगह-जगह स्वागत समितियां तैनात रहेंगी। एयरपोर्ट पर स्वागत की कमान रणविजय सिंह मुन्ना संभालेंगे। इसी तरह नंदानगर पुलिस चौकी, गौतम गुरुंग चौराहा, पैडलेगंज रिंग रोड तिराहा समेत हर चौराहे और मार्ग पर स्वागत के लिए रूट प्रमुखों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
महानगर में दिखेगा स्वागत का उत्साह
गोरखपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार, फूल मालाओं और स्वागत बैनरों से राष्ट्रपति के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने की योजना है। स्वागत प्वाइंट पर विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। जगह-जगह पारंपरिक अंदाज में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
पदाधिकारियों ने संभाली कमान
स्वागत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विधायक विपिन सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता तैयारी में जुटे हैं। तैयारी बैठक में स्वागत प्रमुखों, सह प्रमुखों, रूट प्रमुखों और मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने इलाके में तैयारी का खाका साझा किया।
तैयारी बैठक में उत्साह का माहौल
तैयारी बैठक का संचालन महामंत्री अच्युतानंद शाही ने किया और आभार सह प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया। इस बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि गोरखपुर में राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत ऐतिहासिक और यादगार बनेगा।
Comments are closed.