राष्ट्रपति कोविंद ने किया सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दुनिया के सबसे क्रिकेट स्‍टेडियम ‘नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम’ का उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 24फरवरी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दुनिया के सबसे क्रिकेट स्‍टेडियम ‘नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम’ का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित रहे। बता दें कि मोटेरा स्थित ‘नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम’ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

मोटोरा में एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। इस कॉम्पलेक्स का एक अहम हिस्सा स्टेडियम होगा. इसी स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों के रहने और उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स 233 एकड़ जमीन में बनेगा. यह देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा।

इस तरह नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम और सरदार पटेल के नाम पर बनने वाला कॉम्पलेक्स तीनों को मिलाकर यह 233 एकड़ में फैला होगा. अमित शाह ने कहा कि ये तीनों जगह दुनिया के किसी भी खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने में सक्षम होंगे. यहां कॉमनवेल्थ, एशियाड और यहां तक कि ओलंपिक का आयोजन हो सकेगा. गृह मंत्री ने कहा कि अगले 6 माह में भारत इन खेलों के आयोजन में सक्षम होगा।

Comments are closed.