राष्ट्रपति कोविंद ने सीडीएस बिपिन रावत, गुलाम नबी आजाद समेत इन दिग्गजों प्रदान किए पद्म पुरस्कार 2022, यहां देखें लिस्ट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मार्च। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जहां पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया।
भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि को सिविल सेवा के क्षेत्र में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि पुरस्कार तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं।
ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि जैसे विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं।
असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म विभूषण’ प्रदान किया जाता है;
उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म भूषण’ और किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया जाता है। पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
इस वर्ष कुल 128 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं, जिसमें दो युगल मामले शामिल हैं (एक युगल मामले में, पुरस्कार की गणना एक के रूप में की जाती है)।
पुरस्कार विजेताओं की सूची में चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में 34 महिलाएं हैं और सूची में विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई और 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं की श्रेणी के 10 व्यक्ति भी शामिल हैं।
[pdfjs-viewer url=”https://hindi.globalgovernancenews.com/wp-content/uploads/2022/03/List-of-Awardees-padma-21-march-2022.pdf” attachment_id=”64282″ viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
Comments are closed.