समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28दिसंबर। कांग्रेस पार्टी आज (28 दिसंबर) 138वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय आकर्षक ढंग से सजाया गया है. स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं की उपस्थिति रही. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की. खरगे ने दावा किया कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं लेकिन सरकार को परवाह नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की मूल भावना पर हमला हो रहा है और देश में नफरत की खाई खोदी जा रही है. खरगे ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने देशभर में कांग्रेस को जगा दिया है, जिसकी वजह से विरोधियों में घबराहट हो रही है. उन्होंने यह दावा किया कि यात्रा से कांग्रेस को संजीवनी मिली है. ज्यादा से ज्यादा लोगों का यात्रा को समर्थन मिल रहा है, जिससे विरोधी घबरा रहे हैं और इसे रोकना चाहते हैं.
Comments are closed.