राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11दिसंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;“मैं श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनके राजनीतिक कौशल और बौद्धिक गहराई ने हमारे देश की दिशा को गंभीरतापूर्वक स्वरुप प्रदान किया है। उनका अभिज्ञान और नेतृत्व अमूल्य थे तथा व्यक्तिगत स्तर पर, हमारी बातचीत हमेशा समृद्ध रही। उनका समर्पण और ज्ञान प्रगति की दिशा में हमारी यात्रा के लिए हमेशा एक मार्गदर्शक शक्ति बना रहेगा।”

Comments are closed.