राष्‍ट्रपति मुर्मू आज एक दिवसीय मध्य प्रदेश की यात्रा पर, इंदौर और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी

समग्र समाचार सेवा
भोपाल , 27सितंबर। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दिन भर के दौरे पर मध्‍य प्रदेश पहुंच रही हैं। वे इंदौर और जबलपुर में विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इंदौर में राष्‍ट्रपति इंडिया स्‍मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023 में इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 के विजेताओं को सम्‍मानित करेंगी। पुरस्‍कार की विभिन्‍न श्रेणियों में मिले 845 आवेदनों में से 66 विजेता चुने गए हैं। दो दिन के सम्‍मेलन का आयोजन केन्द्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय कर रहा है। स्‍मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्‍मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव में सतत विकास लक्ष्‍यों को बढ़ावा देने वाले शहरों, परियोजनाओं और नवाचार से जुड़े विचारों को मान्‍यता मिलती है और उन्‍हें सम्‍मानित किया जाता है। मिशन के अंतर्गत चलने वाली गतिविधियों में से यह महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसमें अग्रणी स्‍मार्ट शहरों से जुड़ी नीतियों, परियोजनाओं और विचारों को पहचान मिलती है और शानदार प्रदर्शन करने वाले शहरों को अच्छे क्रियाकलापों के लिए पुरस्‍कृत किया जाता है।

स्‍मार्ट सिटी मिशन 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुरू किया था। इसका उद्देश्‍य नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए आवश्‍यक बुनियादी ढांचा, स्‍वच्‍छ, टिकाऊ और उपयुक्‍त वातावरण उपलबध कराना है। शहरी विकास में आमूल परिवर्तन के उद्देश्‍य से यह मिशन शुरू किया गया था।

Comments are closed.