राष्ट्रपति ने नागरिक अलंकरण समारोह- II में वर्ष 2020 के लिए प्रदान किए पद्म विभूषण और पद्म श्री पुरस्कार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9नवंबर।भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज शाम (8 नवंबर, 2021) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह- II में वर्ष 2020 के लिए 3 पद्म विभूषण, 8 पद्म भूषण और 61 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान भारत के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

[pdfjs-viewer url=”https%3A%2F%2Fwww.globalgovernancenews.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2021%2F11%2Fdoc202111831.pdf” viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

Comments are closed.