समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मार्च।
डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती (23 मार्च) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने दिग्गज समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए संवेदनशील शासन के लिये वे आज भी प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘डा. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।’ उन्होंने कहा कि डा. लोहिया ने एक न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अपना जीवन अर्पित कर दिया।
बता दें कि दिग्गज समाजवादी नेता एवं चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अकबरपुर में हुआ था।
Tributes to Dr Ram Manohar Lohia on his birth anniversary. Dr Lohia dedicated his life to the quest for a just, fair and egalitarian society. He remains an inspiration for welfare-oriented governance #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 23, 2018
Comments are closed.