राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13अप्रैल।

आज देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहार जैसे चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह, सजिबु चीरोबा, विशु और वैसाखी मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज सभी को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, वैशाखी, विशु, नवरेह और साजिबु चेरोबा त्‍योहार के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

राष्ट्रपति ने कहा कि नव वर्ष के आगमन के स्‍वागत में, देश के अलग-अलग भागों में विभिन्‍न तरीकों से एक साथ मनाए जाने वाले ये त्‍योहार विविधता में एकता के प्रतीक हैं। इनके माध्‍यम से हमारे देश की सांस्‍कृतिक समृद्धि की झलक भी दिखती है।

उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि इन उल्‍लासमय त्योहारों से हमारे समाज में समृद्धि, सौहार्द और एकता की भावना मजबूत हो और लोगों में परस्‍पर प्रेम और सद्भावना बढ़े।

Comments are closed.