राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के नए कुलपतियों के नामों को दी मंजूरी

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 24जुलाई। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए वाइस चांसलर की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इन विश्वविद्यालयों में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और हैदराबाद शामिल हैं। दक्षिण बिहार का केंद्रीय विश्वविद्यालय (गया), मणिपुर विश्वविद्यालय, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU), उत्तर-पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय (NEHU) और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर भी उन विश्वविद्यालयों में शामिल हैं, जहां नए कुलपतियों की नियुक्ति की गई है।

Comments are closed.