अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने दिया 5 लाख का निधि समर्पण

समग्र समाचार सेवा
अयोध्या,15जनवरी।
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज से हो चुकी है। 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जाएगी। इस चंदे के माध्यम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले 5 लाख एक हजार रुपये का समर्पण निधि दिया। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का चंदा दिया।

इससे पहले केंद्र सरकार ने एक रुपये, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 लाख रुपये, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एक करोड़ रुपये और मोरारी बापू ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है।

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चंदा देने वाले पहले सहयोगी हैं।

Comments are closed.