समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। दिवाली से पहले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है और आज से इसके दाम 266 रुपये बढ़ा दिए गए हैं लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि 6 अक्टूबर को ही घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ाए गए थे और एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
आज सिलेंडर के दाम में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इससे पहले यह 1733 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा तो वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये चुकाने पड़ेंगे। दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है। लेकिन कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं और यह 1000 रुपये के पार चला जाएगा।
Comments are closed.